A.P.J. Abdhul Kalam A.P.J. Abdhul Kalam


A.P.J. Abdhul KalamA.P.J. Abdhul Kalam



Click here to view more Kerala PSC Study notes.

नाम : डॉ. अवुल पाकिर जैनुल आबदीन अब्दुल कलाम 

अन्य नाम से प्रसिद्ध : मिसाइल मैन, जनता के राष्ट्रपति 

जन्म : 15 अक्टूबर, 1931 धनुषकोडी गाँव, रामेश्वरम (तमिलनाडु) 

निधन : 27 जुलाई, 2015 को शिलांग IIM संस्थान में व्याख्यान के समय हृदय गति रुकने से। 

व्यवसाय : प्रोफेसर, लेखक, वैज्ञानिक एवं एयरोस्पेस इंजीनियर

राष्ट्रपति : 11वें राष्ट्रपति (25 जुलाई, 2002 से 28 जुलाई, 2007) 

प्रमुख पुरस्कार : 1981 में पद्म भूषण, 1990 में पद्म विभूषण, 1997 में भारत रत्न, 1997 में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार। 


प्रमुख कार्य : 

  •  भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपणयान SLV-3 के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका। 
  •  1980 में रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा के निकट स्थापित कर भारत को अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष क्लब का सदस्य बनाया। 
  •  1982 में DRDO के निदेशक नियुक्त। 
  •  अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलों को स्वदेशी तकनीक से बनाया। 
  •  1992 से 1999 तक वे रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और सुरक्षा शोध विकास विभाग के सचिव थे। 
  •  1998 में कलाम की देखरेख में भारत ने राजस्थान के पोखरण में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया। 


प्रमुख पुस्तकें : 

  •  टारगेट 3 बिलियन (Target 3 Billion)
  •  स्प्रिट ऑफ इंडिया (Spirit of India)
  •  टर्निंग पॉइंट्स : एन जर्नी थ्रू चैलेंजेज (Turning Points: A journey through challenges)
  •  इंडिया 2020 : ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम (India 2020: A Vision for the New Millennium)
  •  विंग्स ऑफ फायर : एन ऑटो बायोग्राफी (Wings of Fire: An Autobiography)
  •  इगनाइटेड माइंड्स : अनलीजिंग द पॉवर विदिन इंडिया (Ignited Minds: Unleashing the Power Within India)
  •  द ल्यूमिनस स्पार्क्स : ए बायोग्राफी इन वर्स एण्ड कलर्स (The Luminous Sparks) 
  •  ट्रांसेडेंस माई स्प्रिचुअल एक्सपीरिएसेज (सह लेखक अरुण तिवारी) (Transcendence: My Spiritual Experiences with Pramukh Swamiji)


अब्दुल कलाम पर अन्य 

  •  7 अगस्त, 2015 को वैश्विक उपग्रह 'ग्लोबलसैट डीआरआर' का नाम 'यूएन कलाम ग्लोबसैट' रखा गया। 
  •  कलाम की स्मृति में तमिलनाडु सरकार ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पुरस्कार शुरू किया। यह वार्षिक पुरस्कार तमिलनाडु के ही किसी ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है, जिसने विज्ञान ह्यूमेनिटीज के विकास अथवा छात्र कल्याण की दिशा में उत्कृष्ट योगदान दिया है। पुरस्कार के तहत् स्वर्ण पदक के साथ रु. 5 लाख की धनराशि प्रदान की जाती है।
  •  उत्तर प्रदेश में यूपी टेक्निकल यू नीवर्सिटी (UPTU)का नामकरण दिवंगत राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर करने के लिए उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय अधिनियम 2000 में संशोधन किया गया। 
  •  बंगाल की खाड़ी में स्थि त देश के सबसे उन्नत मिसाइल परीक्षण क्षेत्र ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से लगभ 150 किमी. दूर 'व्हीलर द्वीप' का नाम परमाणु वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर 'कलाम द्वीप' किया जाएगा। इस द्वीप से पृथ्वी, अग्नि, आकाश,  ब्रह्मोस, प्रहार, शौर्य, निर्भय जैसी विभिन्न प्रकार की 75 मिसाइलों का परीक्षण हो चुका है। 
  •  कलाम के पैतृक गाँव रामेश्वरम में उनका विशाल स्मारक बनाना शुरू हो चुका है।
Click here to search study notes. Click here to view all Kerala PSC Study notes. Click here to read PSC Question Bank by Category wise. Click here to Test your knowledge by atteneding Quiz.

Logo
Logo
Dynasties and founders

Open

രാജവംശങ്ങളും സ്ഥാപകൻ .
കണ്വ വംശം വാസുദേവ കണ്വ .
ഖിൽജി വംശം ജലാലുദീൻ ഖിൽജി .
ഗപ്ത രാജവംശം ശ്രീ ഗുപ്തൻ .
മറാത്ത വംശം ശിവജി .
രാഷ്ട്ര കൂട വംശം ദന്തി ദുർഗ്ഗൻ .
വർദ്ധന സാമ്രാജ്യം. പുഷ്യഭൂതി .
ശിശു നാഗവംശം ശിശു നാഗൻ .
ഹര്യങ്ക വംശം ബിംബി സാരൻ .
ഹോയ്സാല വംശം ശലൻ .
അടിമവംശം കുത്തബ്ദീൻ ഐബക് .
കശാന വംശം കജുലാകാഡ്ഫി സെസ് .
ചാലൂക്യ വംശം പ...

Open

Indian Space Centers and Space Agencies

Open

The Indian Space Research Organisation (ISRO) or (IAST: Bhāratīya Antrikṣ Anusandhān Saṅgaṭhan) is the national space agency of India, headquartered in Bengaluru. It operates under the Department of Space (DOS) which is directly overseen by the Prime Minister of India, while the Chairman of ISRO acts as the executive of DOS as well. ISRO is the primary agency in India to perform tasks related to space-based applications, space exploration, and the development of related technologies. Space Research Centers and Units are located in various cities. These Space Centers work to achieve space missions.


firstResponsiveAdvt Space Centres and Agency Location .
Department of Space Bangalore .
Indian Space Research Organisation HQ Bangalore .
Vikram Sarabhai Space Centre (VSSC) Thiruvananthapuram .
Liquid Propulsion Systems Centre (LPSC) Thiruvananthapu...

Open

Incarnations of Lord Vishnu

Open

Matasya Avatar.
Kurma .
Varaha .
Narasimha .
Vaman .
Parsuram .
Ram .
Krishna .
Balram.
Kalki .
...

Open