A.P.J. Abdhul Kalam A.P.J. Abdhul Kalam


A.P.J. Abdhul KalamA.P.J. Abdhul Kalam



Click here to view more Kerala PSC Study notes.

नाम : डॉ. अवुल पाकिर जैनुल आबदीन अब्दुल कलाम 

अन्य नाम से प्रसिद्ध : मिसाइल मैन, जनता के राष्ट्रपति 

जन्म : 15 अक्टूबर, 1931 धनुषकोडी गाँव, रामेश्वरम (तमिलनाडु) 

निधन : 27 जुलाई, 2015 को शिलांग IIM संस्थान में व्याख्यान के समय हृदय गति रुकने से। 

व्यवसाय : प्रोफेसर, लेखक, वैज्ञानिक एवं एयरोस्पेस इंजीनियर

राष्ट्रपति : 11वें राष्ट्रपति (25 जुलाई, 2002 से 28 जुलाई, 2007) 

प्रमुख पुरस्कार : 1981 में पद्म भूषण, 1990 में पद्म विभूषण, 1997 में भारत रत्न, 1997 में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार। 


प्रमुख कार्य : 

  •  भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपणयान SLV-3 के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका। 
  •  1980 में रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा के निकट स्थापित कर भारत को अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष क्लब का सदस्य बनाया। 
  •  1982 में DRDO के निदेशक नियुक्त। 
  •  अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलों को स्वदेशी तकनीक से बनाया। 
  •  1992 से 1999 तक वे रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और सुरक्षा शोध विकास विभाग के सचिव थे। 
  •  1998 में कलाम की देखरेख में भारत ने राजस्थान के पोखरण में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया। 


प्रमुख पुस्तकें : 

  •  टारगेट 3 बिलियन (Target 3 Billion)
  •  स्प्रिट ऑफ इंडिया (Spirit of India)
  •  टर्निंग पॉइंट्स : एन जर्नी थ्रू चैलेंजेज (Turning Points: A journey through challenges)
  •  इंडिया 2020 : ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम (India 2020: A Vision for the New Millennium)
  •  विंग्स ऑफ फायर : एन ऑटो बायोग्राफी (Wings of Fire: An Autobiography)
  •  इगनाइटेड माइंड्स : अनलीजिंग द पॉवर विदिन इंडिया (Ignited Minds: Unleashing the Power Within India)
  •  द ल्यूमिनस स्पार्क्स : ए बायोग्राफी इन वर्स एण्ड कलर्स (The Luminous Sparks) 
  •  ट्रांसेडेंस माई स्प्रिचुअल एक्सपीरिएसेज (सह लेखक अरुण तिवारी) (Transcendence: My Spiritual Experiences with Pramukh Swamiji)


अब्दुल कलाम पर अन्य 

  •  7 अगस्त, 2015 को वैश्विक उपग्रह 'ग्लोबलसैट डीआरआर' का नाम 'यूएन कलाम ग्लोबसैट' रखा गया। 
  •  कलाम की स्मृति में तमिलनाडु सरकार ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पुरस्कार शुरू किया। यह वार्षिक पुरस्कार तमिलनाडु के ही किसी ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है, जिसने विज्ञान ह्यूमेनिटीज के विकास अथवा छात्र कल्याण की दिशा में उत्कृष्ट योगदान दिया है। पुरस्कार के तहत् स्वर्ण पदक के साथ रु. 5 लाख की धनराशि प्रदान की जाती है।
  •  उत्तर प्रदेश में यूपी टेक्निकल यू नीवर्सिटी (UPTU)का नामकरण दिवंगत राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर करने के लिए उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय अधिनियम 2000 में संशोधन किया गया। 
  •  बंगाल की खाड़ी में स्थि त देश के सबसे उन्नत मिसाइल परीक्षण क्षेत्र ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से लगभ 150 किमी. दूर 'व्हीलर द्वीप' का नाम परमाणु वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर 'कलाम द्वीप' किया जाएगा। इस द्वीप से पृथ्वी, अग्नि, आकाश,  ब्रह्मोस, प्रहार, शौर्य, निर्भय जैसी विभिन्न प्रकार की 75 मिसाइलों का परीक्षण हो चुका है। 
  •  कलाम के पैतृक गाँव रामेश्वरम में उनका विशाल स्मारक बनाना शुरू हो चुका है।
Click here to search study notes. Click here to view all Kerala PSC Study notes. Click here to read PSC Question Bank by Category wise. Click here to Test your knowledge by atteneding Quiz.

Logo
Logo
List of Rivers in Kerala

Open

കേരളത്തിലെ നദികൾ പ്രകൃത്യാ ഉണ്ടാവുന്ന വലിയ ജലസരണികളെ നദികൾ എന്ന് വിളിക്കുന്നു. നദികളെ പുഴകൾ, ആറുകൾ എന്നും വിളിക്കാറുണ്ടെങ്കിലും താരതമ്യേന ചെറിയ ജലസരണികളെയാണു പുഴകൾ അല്ലെങ്കിൽ ആറുകൾ എന്നു വിളിക്കുന്നത്‌.


പടിഞ്ഞാറോട്ടൊഴുകുന്ന നദികള്‍ മഞ്ചേശ്വരം പുഴ .
ഉപ്പളപുഴ.
ഷീരിയപുഴ.
മെഗ്രാല്‍പുഴ.
ചന്ദ്രഗിരിപുഴ.
ചിറ്റാരിപുഴ.
നീലേശ്വരംപുഴ.
...

Open

Wildlife Sanctuaries and Years started

Open

Wildlife Sanctuaries Years .
ആറളം വന്യജീവി സങ്കേതം 1984 .
ഇടുക്കി വന്യജീവി സങ്കേതം 1976 .
കരിമ്പുഴ വന്യജീവി സങ്കേതം 2019 .
കുറിഞ്ഞിമല സങ്കേതം 2006 .
കൊട്ടിയൂർ വന്യജീവി സങ്കേതം 2011 .
ചിന്നാർ വന്യജീവി സങ്കേതം 1984 .
ചിമ്മിനി വന്യജീവി സങ്കേതം 1984 .
ചൂലന്നുർ മയിൽ സങ്കേതം 2007 .
ചെന്തുരുണി വന്യജീവി സങ്കേതം 1984 .
തട്ടേക്കാട് പക്ഷി സങ്കേതം 1983 .
നെയ്യാർ വന്യജീവി സങ്കേതം 1958 .
...

Open

Acids in Fruits Vegetables

Open

The pH value tells something is an acid or a base or neutral, pH of 0 indicates a high level of acidity, pH of 7 is neutral and pH of 14 is the most basic, or alkaline. The list of Acids in Fruits Vegetables is given below.

firstResponsiveAdvt Substance Acid .
Orange Citric acid .
Lemon Citric Acid .
Apple Maleic Acid, Ascorbic acid .
Onion Oxalic acid .
Milk Lactic acid .
Grapes Tartaric acid .
Pineapple Tartaric acid .
Potato Tartaric acid .
Carrot Tartaric acid .
Tamarind Tartaric acid .
Rice Phytic acid .
Soya bean Phytic acid .
Coconut Capric acid .
Tapioca Hydrocyanic acid .
Vinegar Acetic acid .
Tea Tannic acid .
Sof...

Open